हर घर तिरंगा लहराएं गे , आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएगे

हर घर तिरंगा लहराएं गे ,
आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएगे

हर घर तिरंगा अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 साल के गौरवशाली उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है। हमारा फ्लैग परिवार भी इस महोत्सव में भाग ले रहा है। स्टूडेंट्स कौंसिल्स की तरफ से स्कूल के सहायक कर्म चारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किए गए। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी भारतवासियों को अपने – अपने घर पर ध्वजारोहण करने का अनुरोध किया गया था। यह भारतवासियों में ध्वज के प्रति सम्मान व देश के प्रति देश भक्ति की भावना जगाने में मदद करेगा।

आजादी का अमृत महोत्सव का उत्सव कुछ ऐसा है जिसमें प्रत्येक भारतीय नागरिक को भाग लेना चाहिए और इस पर बहुत गर्व होना चाहिए। एक भारतीय के रूप में इस देश और उत्सव का हिस्सा होने से ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है।

SHARE this article

Share on Facebook
Share on Twitter
Share on Linkdin
Share on Pinterest

More Blog & news

Get Litt

Voices of Brilliance: PYP Stars Shine at the Get Litt

Enquiry Form

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.