Hindi Diwas Celebration

प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को ‘हिन्दी दिवस’ मनाया जाता है । इस वर्ष 11से 14 सितम्बर के मध्य हिंदी पखवाड़ा मनाया गया। मिडिल स्कूल की सभी कक्षाओं में विभिन्न प्रकार की क्रिया कलाप की गई । जैसे : 

कक्षा 6 में देवनागरी लिपि के साथ बच्चों ने कला का अच्छा प्रदर्शन किया। कक्षा 7 में नारा लेखनऔर उसी पर आधारित पोस्टर बनाए गए । नारें वातावरण , हिंदी दिवस और हिंदी भाषा पर लिखें गए ।जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा ओर उसके उसके महत्व को बढ़ावा देना है । 

 कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने हिंदी के दो कवियों व लेखकों के बीच संवाद लेखन किया गया। बच्चों ने ग्रुप में ये संवाद लिखें और समझा कि प्राचीन कवि / लेखक व आधुनिक कवि व लेखकों में क्या अंतर है ।

SHARE this article

Share on Facebook
Share on Twitter
Share on Linkdin
Share on Pinterest

More Blog & news

Enquiry Form

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.