Hindi Diwas Celebration 

फ़जलानी ला’अकादमी ग्लोबेल विद्यालय में ‘हिंदी दिवस की धूम’

  ‘’ हिन्दी देश की एकता की कड़ी है, देखो ये आज मजबूत खड़ी है।’’

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘फ़जलानी ला’अकादमी ग्लोबेल’  विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |  जिसमें कक्षा ६ से १०  के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ का हिस्सा लिया। 

कक्षा ६ के विद्यार्थियों के लिए कथा – कथन प्रतियोगिता,  कक्षा ७  के विद्यार्थियों के लिए हास्य कविता पाठ प्रतियोगिता व कक्षा ८  के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  था। 

आई. जी. सी. एस. ई . कक्षा ९  व १०  के विद्यार्थियों ने हिन्दी  निबंध लेखन  प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रवीणता दिखाई |

कार्यक्रम की शुरुवात प्रार्थना से हुई |  उसके बाद विद्यार्थियों को हिंदी दिवस से सम्बंधित जानकारी दी गयी | हिंदी दिवस कि महत्ता व विद्यार्थियों के योगदान के बारे में सभी को अवगत कराया गया |  सभी सहभागियों ने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया |  श्रीमती मनीषा व श्रीमती सारिका निर्णायक मंडल का कार्यभार संभाला !

इस अवसर पर विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक श्रीमान हुसैन दोहादवाला व विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरवा बाल्दिवाला ने अपनी उपस्थति व विचारों से सभी का मार्गदर्शन किया तथा हिंदी विभाग की सराहना की |  साथ ही अंत में विजेता विद्यार्थियों की घोषणा व प्रशस्तिपत्र देकर उनका सम्मान किया गया |  हिंदी की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कविता वशिष्ठ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया | 

इस प्रकार फ़जलानी ला’अकादमी ग्लोबेल में इस वर्ष भी हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया |

SHARE this article

Share on Facebook
Share on Twitter
Share on Linkdin
Share on Pinterest

More Blog & news

Get Litt

Voices of Brilliance: PYP Stars Shine at the Get Litt

Enquiry Form

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.