आज कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को हिंदी में फिल्म समीक्षा सिखाने के लिए हिंदी फिल्म ‘ मिशन रानीगंज ‘ दिखाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों की जानकारी प्राप्त की जैसे – गणित , विज्ञान , भूगोल आदि। । इस फिल्म में समाजिक मुद्दों, परिवारिक बंधनों, साहसिकता व एकता में शक्ति का प्रदर्शन दिखाया गया । फिल्म को देखने के बाद बच्चों ने बताया कि जिंदगी में कितनी ही कठिनाई आए ,उन्हें एकजुट होकर पार किया जा सकता है और हर परिस्थिति में साकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इस फिल्म को देखकर विद्यार्थियों को एक प्रसिद्ध कविता की पंक्तियां याद आ गई …. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती….।





